Gorakhpur: भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' के प्रमोशन के लिए गोरखपुर पहुंचे खेसारीलाल, जानिए फिल्म के बारे में क्या कहा
यूपी के गोरखपुर में रविवार को भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के प्रमोशन के लिए पूरा स्टार कास्ट मौजूद रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती की पूरी स्टार कास्ट ने रविवार को गोरखपुर के यूनाइटेड टॉकीज में फिल्म के लिए प्रमोशन किया । इस दौरान फिल्म रंग दे बसंती का पूरा स्टार कास्ट वहां मौजूद रहा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान खेसारीलाल ने मीडिया से बात करते हुए है बताया कि यह फिल्म साफ सुथरी और देशभक्ति से ओतप्रोत है। ढाई घंटे की फिल्म में दर्शको का भरूपर मनोरंजन होगा । भोजपुरी फिल्म ' रंग दे बसंती ' खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म है । दर्शको को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड के दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार
यह फिल्म विभिन्न सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हुई । फिल्म रंग दे बसंती एक देशभक्ति फिल्म है। इसमें खेसारी लाल यादव लीड रोल में नजर आएंगे और जिसमे कैरेक्टर का नाम अमर है । फिल्म रंग दे बसंती में डेब्यू कर रही रति पांडे और डायाना खान जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेस का भी अहम रोल निभाती हुई नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें |
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्यवाही, गोरखपुर मंडल के कई अफसरों की हुई छुट्टी
यह फिल्म देशभर के 265 मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
भोजपुरी सिनेमा 'रंग दे बसंती' ने भोजपुरी सिनेमा जगत में एक नया मानदंड स्थापित किया है। फिल्म को देखने के लिए दर्शको की भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है।