गोरखपुर: रात के अंधेरे में भी अवैध खनन में जुटे माफिया, देखिये क्या बोले SDM

डीएन ब्यूरो

सहजनवां थाना क्षेत्र के पाली ब्लॉक व नगर पंचायत में अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों पर देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोले सहजनवां के एसडीएम कुँवर सचिन सिंह पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के मामले लगातार सामने आ रहे है। प्रशासन की लापरवाही के कारण माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे रात के अंधेरे में भी मिट्टी खनन के काले कारोबार में जुटे हुए है। माफियाओं द्वारा तहसील प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।  

इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ ने सहजनवां के एसडीएम कुँवर सचिन सिंह से बात की। एसडीएम ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ के बताने पर यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है, जिस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: डॉक्टरों ने किया आगाह, जानिये इलाज के नाम पर लोगों के जीवन से कैसे हो रहा खिलवाड़?

जानकारी के मुताबिक जनपद के पाली ब्लॉक व नगर पंचायत में अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। रात के अंधेरे में भी यहां अवैध मिट्टी खनन काम धड़ल्ले से चलता रहता है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। उनका कहना है कि ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सूचना भी दी गई लेकिन शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।  

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: एसडीएम शिवम सिंह ने पास की यूपीएससी परीक्षा, बने आईएएस अधिकारी

डाइनामाइट न्यूज़ से इस मामले पर बातचीत में एसडीएम सहजनवां ने कहा कि मामला पहली बार संज्ञान में लाया गया है। मामले की जांच की जायेगी और माफियाओं के खिलाफ जल्द उचित एक्शन लिया जायेगा।










संबंधित समाचार