गोरखपुर मेट्रो रेल के लिए दो रूट तय, इन-इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
मुख्यमंत्री के शहर में मेट्रो रेल चलाने की कवायद को अब हरी झंडी मिल गई है। गोरखपुर मेट्रो के लिए श्याम नगर से सूबा बाजार तक और गुलरिहा से कचहरी तक दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे।जिसके लिए सभी प्रमुख विभागों से समन्वय बना लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर..
गोरखपुर: मेट्रो के लिए सभी प्रमुख विभागों ने समन्वय के साथ कार्य करके प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। मेट्रो के लिए श्याम नगर से सूबा बाजार तक 18 किमी. और और गुलरिहा से नौसढ़ तक 14.50 किमी के दो रूट तैयार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर आ रहा विमान बड़े हादसे से बचा, 151 लोगों की अटक गई थी सांसें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपना जिला गोरखपुर को मेट्रो मिलने का रास्ता अब धीरे धीरे साफ होता जा रहा है। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), राइट्स नई दिल्ली और लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने बैठक कर गोरखपुर में मेट्रो रेल के प्रस्ताव पर हामी भर दी है।
यह भी पढ़ें |
मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति
मेट्रो का डीपीआर बना रही संस्था राइट्स की सर्वे रिपोर्ट और लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने पहला कॉरीडोर कैंपियरगंज मार्ग को जोड़ते हुए श्याम नगर से सूबा बाजार तक बनाने का सुझाव दिया है। इसके अनुसार मेट्रो श्याम नगर से चलकर एफसीआई, गोरखनाथ मंदिर , गोरखपुर रेलवे स्टेशन, गोरखपुर बस स्टेशन, एयरपोर्ट, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी होते हुए सूबा बाजार तक जाएगी। इसके बीच 17 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम ने बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित, मचा हड़कंप
वहीं दूसरा कॉरीडोर परतावल मार्ग से गुलरिहा से शुरू होगा जो बीआरडी मेडिकल कालेज, कचहरी बस स्टैंड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर के आगे नौसढ़ तक जाएगा। इसके बीच 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बदलाव, अखिलेश यादव ने X पर सरकार को घेरा
यह भी पढ़ें: गोरखपुर खाद फैक्ट्री के प्रीलिंग टॉवर में बनेगी देश की सबसे बेहतरीन यूरिया
मेट्रो रेल को वर्ष 2041 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के लिए 4800 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। मेट्रो में दो बोगियां लगेंगी। जिनमें 400 लोग यात्रा कर सकेंगे।