गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर की 1 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर की 1 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान में गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बेलघाट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त अमरजीत चौहान की पत्नी के नाम से दर्ज करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
अवैध संपत्ति पर पुलिस का शिकंजा
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर
गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी अमरजीत चौहान, पुत्र मनराज चौहान, निवासी रावतपार, थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर, के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, अमरजीत पर टप्पेबाजी और धोखाधड़ी के जरिए अवैध धन कमाने और संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं। खजनी थाना क्षेत्र में स्थित ‘किंग ब्रांड रविता टॉवर’ और उसमें मौजूद दुकान के सामान, जैसे तख्त, पंखा, कुर्सी, मेज आदि को जब्त किया गया है।यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में टीम ने काम किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर नायब तहसीलदार हरीश यादव और बेलघाट थानाध्यक्ष बिकास नाथ ने संयुक्त रूप से जब्तीकरण की प्रक्रिया पूरी की।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गो-तस्करी गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज
अपराधियों में हड़कंप, प्रशासन का सख्त संदेश
गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से संगठित अपराध में लिप्त लोगों में खलबली मच गई है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध से अर्जित किसी भी अवैध संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। यह कदम न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के बीच कानून के प्रति विश्वास भी मजबूत करता है।