गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर

DN Bureau

गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसएसपी गोरखपुर
एसएसपी गोरखपुर


गोरखपुर: जनपद की पुलिस ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक कुख्यात अपराधी को जिला बदर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, रामेश्वर यादव उर्फ भोलू को छह महीने के लिए देवरिया जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है। रामेश्वर यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और शांति भंग करने के मामले शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज  रिपोर्ट अनुसार रामेश्वर यादव उर्फ भोलू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: एसएसपी ने पिपराइच में किया फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से निगरानी

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने रामेश्वर यादव को जिला बदर करने की कार्रवाई माननीय न्यायालय जिलाधिकारी  के आदेश के अनुपालन में की है। पुलिस ने यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है।










संबंधित समाचार