Gorakhpur: ED की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद सामने आये विनय शंकर के बड़े भाई भीष्म शंकर, दिया ये बयान...

डीएन ब्यूरो

ED की छापेमारी के बाद बसपा के पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद उनके बड़े भाई भीष्म शंकर तिवारी सामने आए हैं। उन्होंने इसे छापेमारी को सरकार का षडयंत्र बताते हुए कहा कि ये बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विनय शंकर के बड़े भाई और बसपा के पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई चीज़ नहीं छोड़ी जहां उन्होंने छापामारी न की हो। उन्होंने कहा कि ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया गया था, अलमारी का लॉक भी खुलवाया गया, लेकिन ईडी को वहां से कागज का एक टुकड़ा भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है कि अच्छा नहीं है।  

 

क्या है मामला?

गोरखपुर में विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की, और कुल मिलाकर यह कार्रवाई 14 महीने में दूसरी बार की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई खासतौर पर तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ की गई है, जिसमें कंपनी पर पंजाब नेशनल बैंक और अन्य निवेशकों के करीब 30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।

यह भी पढ़ें | ED Raid in UP: बसपा के पूर्व MLA विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ईडी ने तुलसियानी ग्रुप के 10 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 4 लाख रुपये नकद और बैंकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई का आधार दिसंबर 2023 में दर्ज की गई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला है। 










संबंधित समाचार