Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में साली ने जीजा के खिलाफ क्यों दर्ज करायी पुलिस रिपोर्ट
गोरखपुर में साली के जीवन में दखल देने वाले जीजा खिलाफ थाने में दी लिखित शिकायत दी। जानिये क्या हगै पुरा मामला, पढ़ें डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साली ने अपने जीजा को जेल की हवा खिंलाने पर आतुर हो गई है। साली ने जीजा पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार मामला खजनी क्षेत्र के उसवां बाबू का है। यहां सोहन पुत्र सूरजु का विवाह भरसी गांव में हुआ है। सोहन की तीन सालियां हैं, जिनमें से सबसे छोटी साली की देखभाल सोहन ही करता आ रहा था। आरोप है कि सोहन का अपनी साली से अवैध संबंध था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार
जब साली ने शादी करने का दबाव बनाया, तो सोहन ने उसकी शादी तुड़वा दी। इससे नाराज होकर साली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में साली ने आरोप लगाया है कि सोहन ने उसका शारीरिक शोषण किया और अब उसे शादी नहीं करने दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
खजनी पुलिस ने युवक को थाने में बुलाकर पूछताछ की। मामले की जांच कर रही है।