Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
गोरखपुर के खजनी में घायलों की मदद करना एक शख्स को महँगा पड़ गया। जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खबर

गोरखपुर: ख़जनी क्षेत्र में एक डेंटल सहायक (डेंटल हाइजिस्ट) को एक दुर्घटना में घायल महिला की मदद करना भारी पड़ गया। घायल महिला के परिजनों ने उलटे डेंटल सहायक के वाहन पर मुकदमा दर्ज करा दिया।
पीड़ित डेंटल सहायक ने बुधवार को एसएसपी से मामले की जाँच कराने की मांग करते हुए मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई।
खजनी थाना क्षेत्र के उसवा बाबू में तैनात डेंटल स्वक्षता विशेषज्ञ इस्तियाक खान ने बताया कि 24 सितंबर 2024 को वे ड्यूटी से मुक्त होकर अपनी कार से अस्पताल के गेट पर खड़े थे। उसी समय बेचू पुत्र रामसेखर अपनी मोटरसाइकिल पर दो महिलाओं को लेकर आ रहा था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार
अस्पताल के गेट पर ही तेज गति के कारण एक महिला गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं। बेचू मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ गया। इस्तियाक ने पैदल चलकर घायल महिला को उठाया और स्थानीय लोगों के कहने पर अपनी कार से उसे खजनी अस्पताल पहुँचाया।
पीड़ित का आरोप
हेल्थ दंत सहायक सीएचसी उसवा बाबू इस्तियाक का आरोप है कि बेचू ने अपने निजी स्वार्थ और खुद को बचाने के लिए उनकी कार पर एफआईआर दर्ज करा दी, जबकि उनकी कार से कोई दुर्घटना नहीं हुई थी। उन्हें विवेचक के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली, क्योंकि बेचू की मोटरसाइकिल का बीमा भी नहीं था।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: पति को वीडियो कॉल पर बात करते फांसी से झूली महिला, जानिये पूरी घटना
एसएसपी से न्याय की गुहार
इस्तियाक ने एसएसपी से निवेदन किया कि इस मामले की जाँच कराई जाए और उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से मददगारों पर ही मुकदमे दर्ज होंगे, तो कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने की हिम्मत नहीं करेगा।