केंद्र सरकार ने की कई राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को कई राज्‍यों में नए राज्‍यपालों की नियुक्ति कर दी है। लाल जी टंडन को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में जाने कहां-कहां नियुक्त हुए नये राज्यपाल.

लाल जी टंडन को बिहार का नया राज्यापाल बनाया गया
लाल जी टंडन को बिहार का नया राज्यापाल बनाया गया


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को देश के कई राज्‍यों में नए राज्‍यपालों की नियुक्ति की है। केंद्र ने कम से कम सात राज्यों को नये राज्यपाल दिये है। लाल जी टंडन को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Know about Mallika Srinivasan: मिलिये निजी क्षेत्र से नियुक्त पहली PESB प्रमुख मल्लिका श्रीनिवासन से, जानें उनका सफर

इसी क्रम में सतपाल मलिक को जम्‍मू-कश्‍मीर, गंगा प्रसाद को सिक्क‍िम, सत्‍यदेव नारायण आर्य को हरियाणा, बेबी रानी मौर्य को झारखंड, तथागत रॉय को मेघालय, कप्‍तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा का राज्‍यपाल बनाया गया है। 
 

यह भी पढ़ें | न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा, जानिये पूरा केस










संबंधित समाचार