ओएनजीसी, एनटीपीसी, डीडीए सहित एक दर्जन जगहों पर नये मुख्य सतर्कता अधिकारी नियुक्त
मोदी सरकार ने देश की कई सरकारी कंपनियों में नये मुख्य सतर्कता अधिकारियों को नियुक्ति की है। ओएनजीसी, एनटीपीसी के अलावा दिल्ली विकास प्राधिकरण में भी सीवीओ की तैनाती हुई है। पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर..
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने एक दर्जन जगहों पर नये मुख्य सतर्कता अधिकारियों को नियुक्ति की है। इनमें कई महारत्न और नवरत्न कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली विकास प्राधिकरण में भी नये सीवीओ की तैनाती हुई है।
यह भी पढ़ें |
Know about Mallika Srinivasan: मिलिये निजी क्षेत्र से नियुक्त पहली PESB प्रमुख मल्लिका श्रीनिवासन से, जानें उनका सफर
पूरी लिस्ट:
1. आईएएस रजित पुहानी, (BH:91), एनटीपीसी
2. आईएएस राजीव चंद्र जोशी (AM:94), ओएनजीसी
3. आईएफएस पीजे विजयाका (AM:93), आरआईएनएल, विशाखापट्टनम
4. जैनेन्द्र कुमार, (IRSME), आईटीआई बैंगलूरु
5. प्रनय प्रभाकर, (IRTS), केन्द्रीय जल आयोग
6. सुरेश मेघनानी (IRSS), दिल्ली विकास प्राधिकरण
7. आकाश तनेजा, कॉनकोर
8. आईएफएस भवानी प्रकाश गुप्ता, टीएचडीसी
9. प्रदीप कुमार (IP&TA&FS), आरवीएनएल
10. सौद हुसैन खान, (IDES-1991) एनटीसी
11. दीपांकर महतो, जीआरएसई, कोलकता
12. नवीन कुमार, एमईएस और बीआरओ
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- मोदी सरकार का रवैया सैनिकों के हितों पर कुठाराघात