मोदी सरकार ने "मेक-इन-इंडिया" कार्यक्रम से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया: डा पवार

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने डॉ प्रवीण भारती पवार ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने "आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच" को मान्यता देते हुए "मेक-इन-इंडिया" कार्यक्रम की शुरुआत की जिसने स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों को बढ़ावा दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डॉ प्रवीण भारती पवार  (फाइल फोटो )
डॉ प्रवीण भारती पवार (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने डॉ प्रवीण भारती पवार ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने "आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच" को मान्यता देते हुए "मेक-इन-इंडिया" कार्यक्रम की शुरुआत की जिसने स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों को बढ़ावा दिया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस बोली- महंगाई ने तोड़े सारे रिकार्ड, सरकार बात सुनने तक को तैयार नहीं

डाॅ़ पवार ने यहां अटल इनोवेशन मिशन- प्राइम (प्रोग्राम फॉर रिसर्चर्स फॉर इनोवेशन, मार्केट रेडीनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप) प्लेबुक और स्टार्ट-अप शोकेस का शुभारंभ करते हुए कहा कि आने वाले दशक में, भारत चिकित्सा उपकरणों, निदान, प्रोटीन-आधारित जीवविज्ञान, पारंपरिक चिकित्सा आदि सहित स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों का एक प्रमुख निर्यातक बनने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें | Wrestlers Protest: सरकार से मिला शिकायतों के समाधान का आश्वासन, पहलवानों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा, " यदि हमें अनुसंधान-आधारित नवाचार और धन सृजन की एक स्थायी व्यवस्था बनानी है, तो हमें प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण में महारत हासिल करने की आवश्यकता है। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार