Political Crisis of MP: राज्यपाल ने CM कमलनाथ को भेजा फ्लोर टेस्ट का खत, कहा..

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में सियासी तनाव अभी भी जारी है। एक तरफ जहां फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

राज्यपाल और CM कमलनाथ (फाइल फोटो)
राज्यपाल और CM कमलनाथ (फाइल फोटो)


भोपालः मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने CM कमलनाथ को लिखित संदेश में कहा है कल 17 मार्च तक मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाएं और अपना बहुमत सिद्ध करें, नहीं तो यह माना जाएगा कि वास्तव में आपको विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है। बता दें कि फ्लोर टेस्ट को लेकर भाजपा की तरफ से याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को दो जजों की बेंच करेगी।

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Political Update- हर कोई जानने को उतावला सुप्रीम कोर्ट क्या देगा मध्य प्रदेश को लेकर फैसला

यह भी पढ़ें | MP के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, PM समोत कई नेताओं मे दी श्रद्धांजलि, UP में तीन दिन का राजकीय शोक

राज्यपाल द्वारा लिखी गई चिट्ठी

इस बीच खबर ये आ रही है कि बीजेपी विधायकों को फिर से भोपाल से मानेसर भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा है कि राज्यपाल ने हमें आश्वस्त किया है कि वे सभी विधायकों और प्रदेश की जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। हम देश की सर्वोच्च अदालत भी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है। सदन की जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं। यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब बीजेपी के पास है। अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती। 

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh FloorTest- मध्य प्रदेश में जारी है सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने पीएम मोदी के 'मन की बात' को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिये पूरा अपडेट

कमलनाथ सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है। राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि वे आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए। बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन सीएम इससे बच रहे है। सरकार 'रणछोड़दास' बन गई हैं।










संबंधित समाचार