पढिये, लालजी टंडन के निधन पर PM मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं के ये भावुक शोक संदेश, शेयर की पुरानी यादें

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में निधन हो गया है। वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रहे। पढिये, लालजी टंडन के निधन पर पीएम मोदी समेत देश के नेताओं के ये शोक संदेश

लालजी टंडन (फाइल फोटो)
लालजी टंडन (फाइल फोटो)


लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। लालजी टंडन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और जमीन से जुड़े नेता भी रहे है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हुआ। उनके बेटे आशुतोष टंडन भी यूपी सरकार में मंत्री हैं।

देश भर के कई नेताओं ने अपने शोक संदेश में लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख जताया और देश के लिये उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि लालजी टंडन को उनकी समाज सेवा के लिए याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने लिखा कि लालजी टंडन को कानूनी मामलों की भी अच्छी जानकारी रही और अटलजी के साथ उन्होंने लंबा वक्त बिताया। मैं उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की एक कद्दावर शख़्सियत लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है। टंडनजी के साथ मुझे लम्बे समय तक काम करने का अवसर मिला। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है।

सीएम योगी ने उन्हें लखनऊ के प्राण, लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक औऱ प्रखर समाजसेवी बताया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा- श्री लालजी टंडन जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। टंडन जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा, उन्होंने उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा- श्री लालजी टण्डन काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। 

 


 










संबंधित समाचार