Govt Job: BOB ने सीनियर मैनेजर के पद पर निकाली भर्ती की आवेदन तारीख बढ़ाई, जल्द करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर मैनेजर के पद पर निकाली भर्ती की आवेदन तारीख बढ़ा दी है। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

नई दिल्लीः कुछ समय पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली थी। BOB ने इस पद पर 518 पोस्ट जारी की थी, जिसमें उम्मीदवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हालांकि अब बैंक ने इसकी आवेदन तारीख बढ़ा दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस पद की आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है। पहले इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 11 मार्च तय हुई थी, जो बदलकर 21 मार्च हो गई है।
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीटेक, बी.ई, एमटेक, एमई, आईटी, डेटा साइंस समेत अन्य सब्जेट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एक से छह साल का वर्क अनुभव होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
RSMSSB ने निकाली बंपर नौकरियां, आवेदन आज से शुरू, यहां जानें जॉब की फुल डिटेल्स
आयु-सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 24 से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
चयनित प्रक्रिया
इस पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, साइकोमैट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप डिसक्शन के आधार पर होगा।
सैलरी स्ट्रक्चर
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को बैंक पद के अनुसार, 85920 रुपए से लेकर 120940 रुपए के बीच में प्रतिमाह सैलरी प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें |
Govt Job: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 50 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वालों को 600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिलाओं को 100 का भुगतान करना पड़ेगा।
ऐसे करें अप्लाई
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाना होगा और फिर करियर वाले पेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद करंट ओपनिंग पर क्लिक करके अप्लाई लिंक पर जाना होगा। वहां जाकर फॉर्म फील करना होगा और फिर खुद को रजिस्ट्रेशन करके फीस का भुगतान करना होगा। अब फॉर्म जमा करें दे और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।