Govt Job: NCL ने 1700 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जानें जॉब की अन्य डिटेल्स
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के कई पदों पर वैकेंसी जारी की है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू हो चुकी है। बाकि की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः यदि आप भी एक बेहतरीन सरकारी जॉब की तलाश में हैं, तो बता दें कि आप एकदम सही जगह आएं हैं। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट तारीख आज यानी 18 मार्च है। अगर आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो फटाफट एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें।
नंबर ऑफ पोस्ट
एनसीएल ने इन पदों के लिए 1765 पोस्ट जारी की है, जिसमें अब तक लाखों उम्मीदवार ने आवेदन कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Govt Job News: BOI बैंक में निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें नौकरी की सारी जानकारी
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग क्षेत्र में बैचलर की डिग्री या फिर डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन फीस
उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए मेरिट बेसिस पर किया जाएगा और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
UBI ने एक्सटेंड की अप्लाई करने की अंतिम तारीख, इस दिन तक ओपन रहेगी आवेदन विंडो
कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले एनसीएल की वेबसाइट www.nclcil.in पर जाएं और फिर भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स फील करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। फिर इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।