Odisha: गबन मामले में ग्राम्य बैंक का खजांची को किया गिरफ्तार
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने कालाहांडी जिले के भवानीपटना से ओडिशा ग्राम्य बैंक के एक खजांची को 1.15 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![आरोपी बंशीधर मांझी](https://static.dynamitenews.com/images/2023/01/29/gramya-bank-cashier-arrested-in-odisha-for-embezzlement/63d638ea11337.jpg)
भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने कालाहांडी जिले के भवानीपटना से ओडिशा ग्राम्य बैंक के एक खजांची को 1.15 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।कालाहांडी जिले के भवानीपटना से कटक जिले के नियाली की पहंगा शाखा पर अन्य लोगों की मिलीभगत से जालसाजी करके 1.15 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Crime In Odisha: आय से अधिक सम्पति मामले में उप-अधिशासी अभियंता गिरफ्तार