अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रशासनिक ब्लाक का भव्य उद्घाटन
रविवार को गाज़ियाबाद में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय गौरव प्रकल्प युवा भवन के प्रशासनिक ब्लाक का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गाज़ियाबाद में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय गौरव प्रकल्प युवा भवन के प्रशासनिक ब्लाक का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भारत के उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक वाणिज्यिक आनंद मोहन बजाज, समाजसेवी शुभकरण बोथरा और डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
OLA: क्या सच में ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर रखें हैं बाउंसर? स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा लगा रहे आरोप
मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि युवा भवन में राष्ट्रीय कार्यालय, नेतृत्व कक्ष, दिल्ली प्रांतीय कार्यालय, बोर्ड रुम आदि निर्माण कराया गया है। इसके अलावा जरुरतमंदों के इलाज के लिए ब्लड बैंक, कैंसर ब्लॉक, बुजुर्गो के लिए मनोरंजन केंद्र तथा युवाओं के लिए कौशल विकास केन्द्र भी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: कुमाऊं में HIV का बढ़ता ग्राफ, 15 महीनों में 477 नए केस, जानिए क्या है वजह?
कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंदर भट्टड, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश एम जैन, पूर्व राष्ट्रीय तथा प्रांतीय अध्यक्ष, चीकू जी, सीए विकास अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिनेश चांडक ने किया।