Greater Noida Expressway Accident: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
यूपी के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस- वे (Noida Expressway) पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा(Road accident) हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस- वे का है। मृतकों की पहचान अमन पुत्र देवी सिहं (27 वर्ष), देवी सिंह पुत्र रामशाह (60 वर्ष), राजकुमारी पत्नी देवी सिंह (50 वर्ष), विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह (40 वर्ष) के रुप में हुई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत
जानकारी के अनुसार परिवार कार में सवार होकर नोएडा से परी चौक की तरफ जा रहे थे। परी चौक जाते समय एक्सप्रेसवे पर खड़े खराब ट्रक में पीछे कार जा घुसी। जिससे बड़ा हादसा हो गया।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/