Gurugram: स्नैचिंग कर बन गए लखपति, गुरुग्राम पुलिस ने किया बुलेट गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने एक चेन झपटने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने महज डेढ़ महीने में स्थानीय निवासियों पर हमला कर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने एक चेन झपटने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने महज डेढ़ महीने में स्थानीय निवासियों पर हमला कर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए।
गिरफ्तार किए गए लोगों में गिरोह का मुखिया भी शामिल है। इस गिरोह को 'बुलेट गैंग' के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि यह बुलेट मोटरसाइकिल पर निकलकर लोगों को शिकार बनाता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (अपराध) वरुण दहिया के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस को बीते डेढ़ महीने से शिकायत मिल रही थी कि ईस्ट जोन में बुलेट पर हट्टे कट्टे युवा आते हैं और लोगों से सोने के आभूषण झपटते हैं।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार
दहिया ने कहा, ''यह गिरोह खासतौर पर सुबह के समय आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था जब लोग घूमने के लिए जाते थे। इनके मुख्य निशाने पर महिलाएं रहती थी।''
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.27 लाख रुपये नगद, एक सोने की चेन और एक सिलेंडर बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के मुखिया की पहचान शुभम के रूप में हुई है जो नैनीताल का रहने वाला है। वहीं, इसके साथी बिहार का अजय और पश्चिम बंगाल का नव कुमार है। कुमार ही इस गिरोह का सुनार था।
यह भी पढ़ें |
कमाई रोज 5 करोड़ की, शिक्षा केवल 12वीं पास, जॉब फर्जी पुलिस अधिकारी की, जानिये पूरे गिरोह का काला कारनामा
अधिकारी ने कहा, ''नव कुमार बीते छह महीनों से चक्करपुर गांव में आभूषणों की दुकान चला रहा था। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।''