एपीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को सबसे सामने लाने वाले ग्यामार पाडंग का निधन
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले को उजागर करने वाले शख्स ग्यामार पाडंग का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले को उजागर करने वाले शख्स ग्यामार पाडंग का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया।
वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। परिवार ने बताया कि पाडंग की उम्र करीब 25 वर्ष थी और उनका ‘एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी अस्पताल’ में उपचार चल रहा था । बुधवार को उनका निधन हो गया।
पाडंग एपीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक अभियंता(सिविल) मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी थे।
उन्होंने 29 अगस्त 2022 को ईटानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 और 27 अगस्त को हुई परिक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए है।
यह भी पढ़ें |
Question Paper Leak Row: गुजरात विधानसभा में 'प्रश्न पत्र लीक' होने से रोकने के लिए विधेयक पारित
उनकी शिकायत के आधार पर ईटानगर पुलिस ने दस सितंबर 2022 को प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की। बाद में जांच पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ट को सौंप दी गई।
प्रश्नपत्र लीक मामले ने काफी तूल पकड़ा था और और इसे विधानसभा तक में उठाया गया । इसके बाद जांच की कमान सीबीआई ने संभाली और इस मामले में 50से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक 41 सरकारी अधिकारी सहित कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में लिप्त 41 सरकारी अधिकारियों में से 19 कर्मचारियों की सेवा नियमित नहीं थी, उन्हें बर्खास्त किया गया और 22 नियमित कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पाडंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan : प्रश्नपत्र लीक मामले में 37 आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘श्री ग्यामार पाडंग जी के निधन से दुखी हूं। पाडंग जी को उनके साहस और सिद्धांतों के लिए याद रखा जाएगा।’’
केन्द्रीय कानून मंत्री कीरेन रीजीजू ने भी पाडंग के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में कहा ,‘‘ अरुणाचल प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए उनकी प्रतिबद्धता राज्य के युवाओं को प्रेरित करती रहेगी।’’
केन्द्रीय कानून मंत्री ने लिखा, ‘‘ उनके असामयिक निधन से पूरा राज्य बेहद दुखी है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’