Haj Yatra 2023:श्रीनगर 630 हज ज़ायरीन का जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के 630 ज़ायरीन का पहला जत्था वार्षिक हज यात्रा के लिए बुधवार को सऊदी अरब रवाना हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-कश्मीर  पहला जत्था  हज यात्रा के लिए  सऊदी अरब रवाना
जम्मू-कश्मीर पहला जत्था हज यात्रा के लिए सऊदी अरब रवाना


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के 630 ज़ायरीन का पहला जत्था वार्षिक हज यात्रा के लिए बुधवार को सऊदी अरब रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि दो विमानों में ये ज़ायरीन रवाना हुए हैं और हर उड़ान में 315 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें 339 पुरुष हैं और 291 महिलाएं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने कहा कि हज ज़ायरीन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'हमने इस साल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की है।'

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ‘उमरा’ करने के लिए सऊदी अरब रवाना

उन्होंने कहा कि बिना ‘महरम’ (ऐसे करीबी पुरुष रिश्तेदार जिनसे महिला की शादी नहीं हो सकती है) के हज के लिए जा रही 115 महिलाओं का जत्था 10 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना होगा।

शहर के रैनावारी इलाके के रहने वाले अब्दुल खालिक ने ‘पीटीआई’ की वीडियो टीम से कहा, 'अल्लाह के करम (कृपा) से हम हज यात्रा के लिए जा रहे हैं। हम जम्मू-कश्मीर के लिए दुआ करेंगे।'

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के रहने वाले फिरदौस भट ने कहा, 'मुझे कभी इतनी खुशी नहीं हुई क्योंकि हज पर जाना हर एक मुसलमान की ख्वाहिश होती है।”

यह भी पढ़ें | Haj Yatra: हज यात्रियों को सरकार का तोहफा, हर हाजी को 80 हजार रुपये सस्ती पड़ेगी यात्रा

उन्होंने कहा, “ हम कश्मीर में शांति और समृद्धि के लिए दुआएं करेंगे। हम नशा करने वाले युवाओं के लिए भी दुआ करेंगे कि अल्लाह उन्हें सही रास्ता दिखाए।'










संबंधित समाचार