Happy New Year 2021: नये जोश और उम्मीदों संग उगा नए साल का सूरज, खुशहाली के लिये जीवन में भरें ऐसे रंग
देश और दुनिया में नये जोश, नई उम्मीदों के साथ नये साल का आगाज हो गया है। हर्षोल्लास के साथ लोग एक दूसरे को बधाई देने में लगे हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना महामारी जैसे कारणों से बीता वर्ष 2020 भले ही देश और दुनिया के लोगों के लिये कई तरह कड़वे और बुरे अनुभव दे गया हो लेकिन सब कुछ भूल जाने के साथ ही जीवन की निरंतरता और उसमें खुशियों के नये रंग भरने के लिये नये साल का सूरज नई उम्मीदों के साथ उग आया है। देश और दुनिया में नये जोश, नई उम्मीदों के साथ नये साल का आगाज हो गया है। हर्षोल्लास के साथ लोग एक दूसरे को बधाई देने में लगे हुए हैं। चारों तरफ नये उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिये लोग हर्षोल्लास के साथ 2021 का स्वागत कर रहे है।
फोन कॉल हो या फिर व्हॉट्सप्प समेत तमाम तरह के मैसेजिंग टूल्स, सभी के मोबाइल पर नव वर्ष के शुभकामना संदेशों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। तमाम तरह की सोशल मीडिया साइट्स पर भी लोगों द्वारा अपने चहेतों, जानने वालों यहां तक कि अनजाने लोगों को भी नये साल की बधाइयां दी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Happy New Year 202: आखिर 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है नया साल, जानिए क्या है वजह
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर तो नये साल का आगाज जबरदस्त तरीके से हो रहा है। यहां नये साल पर #Happy2021, #HappyNewYear2021 #Welcome2021 जैसे कई हैशटेग ट्रैंड कर रहे हैं, जो बीती देर रात से टॉप ट्रैंड में शामिल हैं। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स की भी ऐसी ही कहानी है।
हर तरह के संदेशों में हर आम और खास व्यक्ति नये साल में एक-दूसरे के स्वस्थ और खुशहाल रहने के साथ ही नई सफलता और समृद्धि का कामना कर रहा है। पीएम मोदी ने भी सभी देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी। उनके अलावा कई नेताओं द्वारा भी नये साल की बधाई देने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें |
New Year 2021: अलग-अलग देशों में इन तरीकों से मनाया जाता है न्यू ईयर, ये हैं परंपराएं
सभी लोगों के संदेशों को पढ़कर साफ पता चलता है कि कोरोना जैसी त्रासदी के कड़वे अनुभवों को भूलकर लोग इसे अब अपनी खुशियों पर हावी नहीं होना देना चाहते हैं, जो कि बेहद जरूरी भी है।
जीवन लगातार आगे बढ़ते रहने की एक स्वाभाविक प्रक्रिया भी है। इस प्रक्रिया को ज्यादा खुशहाल बनाने के लिये कड़वे अनुभवों को भूलना और उसमें नये रंग भरना जरूरी है। ये नये रंग उम्मीद, उल्लास, जोश, सोच, खुशी, संकल्प, सकारात्मकता और सद्वविचारों से ही भरे जा सकते हैं। आइये, नये वर्ष के सफर का आगाज करते हुए हम सब इन्हीं रंगों को अपने जीवन में भरें और नये साल के साथ अपने जीवन को ज्यादा खुशहाल और महत्वपूर्ण बनाएं। सभी पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।