नये उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पीएम मोदी समेत कई नेताओं की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा और उम्मीद जताई कि वेंकैया नायडू एक समर्पित और परिश्रमी उपराष्ट्रपति की तरह देश की सेवा करेंगे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर वेंकैया नायडू को बधाई दी। प्रधानमंत्री के अलावा एनडीए के कई नेताओं और विपक्षी उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने भी को उनकी जीत पर बधाई दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं ने नव निवार्चित उपराष्ट्रपति को जीत की बधाई दी। वेंकैया नायडू की जीत से दक्षिण भारत के उनके गृह जनपद नेल्लूर से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल है।
वेंकैया नायडू को बधाई को सबसे पहले पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि वेंकैया नायडू के साथ काम करने से नये अनुभव मिले और इसे मैं अपना सौभाग्य समक्षता हूं। राष्ट्र निमार्ण में वेंकैया की भूमिका सराहनीय और हर किसी को प्ररित करने वाली रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी नायडू को बधाई दी और बतौर उपराष्ट्रपति पद के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें |
वेंकैया नायडू ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा और उम्मीद जताई कि वेंकैया नायडू एक समर्पित और परिश्रमी उपराष्ट्रपति की तरह देश की सेवा करेंगे।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें |
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने महिलाओं को किया नमन.. दी बधाई