हरदोई: पोस्टमॉर्टम हाउस में मुर्दों के साथ घिनौनी हरकत, देखिए ये रिपोर्ट
यूपी के हरदोई जनपद में शुक्रवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई: यूपी के हरदोई में शुक्रवार को इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों ने मुर्दों के साथ ऐसा कारनामा किया जिसे सुनकर सबके रोंगटे खडें हो जाए। आरोप है कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी शवों के आभूषण चोरी कर लेते थे। पकड़े न जाने के भय से कई बार तो आभूषणों को आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बदल देते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की कारस्तानी तब उजागर हुई जब एक महिला सिपाही की बहन का शव पोस्टमार्टम के लिए आया हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो परिजन चौंक गए। डेड बॉडी से सोने के आभूषण गायब मिले।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, जानिये पूरा मामला
इस बाबत महिला सिपाही ने इसकी शिकायत सीएमओ से की तो जांच करवाई गई। जांच में कर्मचारियों की कारस्तानी उजागर हो गई। सीएमओ ने आरोपी दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और साथ ही उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच करवाई जा रही है।
बर्खास्त कर्मचारियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मुर्दों से लूट में चीरघर में तैनात अन्य कर्मचारियों का भी हिस्सा लगता था। वे केवल शवों के जेवर नहीं गायब करते थे बल्कि असली जेवरों को निकालकर उसकी जगह पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहना देते थे। शवों से जेवर चोरी करने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें |
हरदोई में बोरी में बंद मिला महिला का शव, क्षेत्र में हड़कंप, जानिए पूरा मामला
सीएमओ ने इन तमाम आरोपों की जांच के लिए चार डॉक्टरों की एक कमेटी गठित की है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सभी कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।