हरदोई: युवराज हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, दो पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरदोई में पुलिस मुठभेड़
हरदोई में पुलिस मुठभेड़


हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को पाली थाने के मोहल्ला बिराहाना में 17 साल के युवराज उर्फ युवी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

हत्या में पाली कस्बे के ही दूसरे समुदाय के तीन किशोर उम्र लड़कों को नामजद किया गया था। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवराज की हत्या बीजेपी का समर्थन करने की रंजिश में की गई है।

इसके बाद पूरे इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था और एहतियात के तौर पर पाली कस्बे में कई थानों की फ़ोर्स तैनात की गई थी।
 

यह भी पढ़ें | Hardoi: गणेश विसर्जन से लौट रही लड़की से छेड़छाड़,आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल










संबंधित समाचार