Haryana: सोनीपत में प्लास्टिक ड्रम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप; जानें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सोनीपत की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


सोनीपत: सोनीपत जिले के रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित एक प्लास्टिक ड्रम निर्माण करने वाली फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुआं फैल गया।

यह भी पढ़ें | Hisar Accident: हिसार में बड़ा सड़क हादसा, धुंध की वजह से तीन वाहन भिड़े, चार की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सोमवार सुबह रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड पर स्थित प्लास्टिक ड्रम निर्माण करने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं इतनी तेजी से फैलने लगे कि आसपास के क्षेत्रों में भी धुंधलापन छा गया। फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी और मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें | Fighter Jet Jaguar Crash: हरियाणा में सेना का फाइटर जेट जैगुआर आखिर कैसे हुआ क्रैश? जानिये पूरा अपडेट

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।










संबंधित समाचार