Hisar Accident: हिसार में बड़ा सड़क हादसा, धुंध की वजह से तीन वाहन भिड़े, चार की मौत

डीएन ब्यूरो

हिसार में उकलाना के सुरेवाला चौक पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हिसार में बड़ा सड़क हादसा
हिसार में बड़ा सड़क हादसा


हरियाणा: हिसार में उकलाना के सुरेवाला चौक पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक धीमा हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक दूसरी कार भी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

धुंध की वजह से एक कार सूरेवाला चौक स्थित दीवार से जा टकराई। उसके पीछे आ रही कार उसी में जा भिड़ी तथा उसके बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी यह देखकर ब्रेक लगाया तो वह भी पलट गया।

यह भी पढ़ें | Accident in Hathras: हाथरस में कंटेनर और मैक्स की भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में सात की मौत, कई घायल

हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। डिवाइडर से टकराने वाली कार नरवाना की ओर से आ रही थी। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

घने कोहरे के कारण कार बेकाबू 

वहीं शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। कार घने कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पर जा टकराई, जिसके बाद पलट गई। इस कार के पीछे आ रही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका। उसकी कार भी हादसा ग्रस्त कार में जा टकराई। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Basti: रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

कार में फंसे घायल लोगों को बचाने के लिए मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। लोग कार चालक को निकालने का प्रयास कर रह थे। उसी दौरान ट्रक कारों पर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत होने की प्राथमिक सूचना है। वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया।

कोहरे में धीरे से वाहन चलाने की अपील

घना कोहरा होने के कारण मौसम विज्ञानियों की तरफ से तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को अपने वाहन आराम से चलाने की चला दी है। कोहरे के साथ आने वाले दो दिन तक वर्षा का भी अलर्ट है।










संबंधित समाचार