Amethi: क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने मारी बाजी, दर्ज की जीत

डीएन ब्यूरो

हाजी वसीम विद्यालय मोहनगंज में आज 17 वां बाबा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज और हरियाणा की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

क्रिकेट टीम
क्रिकेट टीम


अमेठीः हाजी वसीम विद्यालय मोहनगंज के प्रांगण में आयोजित 17वां बाबा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रयागराज इलेवन और हरियाणा की टीम के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में जहां हरियाणा की टीम ने मैच जीतकर कप पर कब्जा जमाया वहीं प्रयागराज की टीम 103 रन बनाकर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ेंः अमेठी में अपराध की धर पकड़ के लिए चलाया गया अभियान, पुलिस ने शातिरों को पकड़ा

यह भी पढ़ें | हरियाणा: बल्‍लभगढ़ रेलवे स्‍टेशन के पास तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

खिलाड़ियों के साथ आयोजक मंडल के लोग

जहां मैन ऑफ द मैच का खिताब मनजीत सिंह को मिला वहीं मैन ऑफ द सीरीज मनोज सिंह रहे। जिन्हें 10000 और 5,000 भेट स्वरूप दिए गए। 

यह भी पढ़ेंः तहसील दिवस में एडीएम के आदेश से किसानों में आक्रोश, की आदेश वापस लेने की मांग

यह भी पढ़ें | Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

विजेता टीम

बता दें कि हरियाणा की टीम निर्धारित ओवरों में 156 रन बनाए लेकिन जवाब में उतरी प्रयागराज की टीम लक्ष्य को छूने में नाकाम रही और महज 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्रिकेट प्रेमी और कुशल क्रिकेटर प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष और तिलोई ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने आयोजक मंडल की ओर से विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 51,000 की नगद भेंट देकर दोनों टीमों का मनोबल बढ़ाया। 










संबंधित समाचार