Haryana Violence: गिरफ्तार हुआ इंटरनेट पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने वाला आरोपी, जानें क्या थी उसकी मनसा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरीदाबाद: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले साजिद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत फैलाने वाले भाषण से जुड़े आरोप हैं।
पुलिस ने कहा कि वह पिछले तीन साल से हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एनआईटी-फरीदाबाद इलाके में एक सैलून चलाता है और वहीं रहता है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: युवक ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, सरकार से लेकर पुलिस विभाग तक में मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। सिंह ने बताया कि साजिद और दो अन्य के खिलाफ सारन थाने में मामला दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि उसे अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
सिंह ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस ने साजिद को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी बयान के बारे में पुलिस को सूचित करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: 52 की उम्र में भी खूबसूरत और फिट दिखती हैं भाग्यश्री, जानें उनकी फिटनेस का राज
उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।