सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के 25 वर्षीय एक युवक को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भड़काऊ संदेश पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महू: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के 25 वर्षीय एक युवक को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भड़काऊ संदेश पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पुलिस को एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली जिसमें '' 18 मई को राऊ में आतंक’’ लिखा था।

राऊ थाने के प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि यह संदेश बिलाल कुरैशी नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया था। उसने इसे अन्य सोशल मीडिया मंच पर भी साझा किया था।

यह भी पढ़ें | सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करने पर दलित किशोर की पिटाई, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि कुरैशी को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की पिछले महीने हुई हत्या के बाद इस व्यक्ति ने एक और आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में पूर्व सांसद अतीक और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि यह पाया गया कि व्यक्ति के सोशल मीडिया पोस्ट इंदौर पुलिस आयुक्त की ओर से सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जारी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | Harassments of Actress: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को भेजे अश्लील संदेश, अभिनेता को पुलिस ने सिखाया सबक, जानिये पूरा मामला

रघुवंशी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अपराध संहिता की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।










संबंधित समाचार