वन विभाग के शिविर में हथिनी का आतंक, महावत को कुचल कर मार डाला

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकडु हाथी शिविर में शुक्रवार को एक हथिनी ने एक महावत को कुचल कर मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हथिनी ने महावत को कुचल कर मार डाला
हथिनी ने महावत को कुचल कर मार डाला


ऊटी: तमिलनाडु में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकडु हाथी शिविर में शुक्रवार को एक हथिनी ने एक महावत को कुचल कर मार डाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि 'मासिनी' नाम की हथिनी ने आज सुबह अचानक अपने महावत बालन (48) को निशाना बनाया और नीचे गिराकर कुचल डाला।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महावत को गुडलूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि नीलगिरी जिले में राज्य वन विभाग द्वारा संचालित शिविर में 'मासिनी' के अलावा 28 अन्य हाथी हैं।

यह भी पढ़ें | पन्नीरसेल्वम खेमे में शामिल हुए 2 लोकसभा सांसद

उन्होंने बताया कि महावत की मौत से शिविर में गम का माहौल है।










संबंधित समाचार