हाथरस: पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे TMC सांसद के साथ पुलिस की धक्का मुक्की..नीचे गिर डेरेक ओ ब्रायन

DN Bureau

उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल के कुछ सांसदों को यूपी पुलिस ने रोक लिया है। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन धक्का मुक्की में नीचे गिर गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

पुलिस की धक्का मुक्की में नीचे गिर डेरेक ओ ब्रायन
पुलिस की धक्का मुक्की में नीचे गिर डेरेक ओ ब्रायन


हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल के कुछ सांसदों को यूपी पुलिस ने रोक लिया है। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की ।

यह भी पढ़ें | Hathras gang-rape: हाथरस में फिर शर्मसार करने वाली वारदात, चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप

इस धक्का मुक्की में  तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन धक्का मुक्की में नीचे गिर गए। हालांकि तुरंत उन्हें उठा लिया गया। असके बाद फिर पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर बहसबाजी हुई।

वहीं इस मामले पर टीएमसी नेता काकोली घोष का कहना है कि डेरेक ओ ब्रायन के साथ धक्का मुक्की हुई है  और उनपर हमला हुआ है जिससे वो घायल हो गये हैं। बता दें कि पुलिस और के बीच हुई हाथापाई को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं धरने पर बैठ गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Hathras Case: हाथरस केस में आखिरकार सामने आयी ‘नक्सली भाभी’, दिया ये बयान










संबंधित समाचार