Hathras Stampede: राहुल गांधी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी, यहां पढ़िये पूरा खत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राहुल गांधी ने हाथरस हादसे में मारे गये पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के अपने अनुभव शेयर किये हैं और पीड़ितों के लिये मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की है।
राहुल गांधी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथरस हादसे के पीड़ितों के लिये मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया है।
राहुल गांधी ने अपने दो पृष्ठों की इस चिट्ठी में सीएम योगी को संबोधित करते हुए लिखा है कि हाथरस भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत के समाचार से स्तब्ध हूं और आप भी ये पीड़ा महसूस कर रहे होंगे।
यह भी पढ़ें |
प्रज्ञा पर दिए बयान पर कायम हूं: राहुल गांधी
राहुल गांधी आगे लिखते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह है कि पीड़ितों के लिये मुआवजे की राशि बढ़ाई जाये और उसे जल्द से जल्द दिया जाए। साथ ही घायलों का उचित इलाज कराया जाये औऱ उनको भी तत्काल मुआवजा दिया जाये।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस त्याग सकती है विधानसभा की सीटें..जानिए किस पार्टी को हो सकता है नुकसान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्र के साथ अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया।