बिहार में हिंसा में बदली बहस, गुस्साये हेडमास्टर ने DPO को जमकर पीटा, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला
डीपीओ की पिटाई करने वाले प्रधानाध्यापक शिव पासवान का विवादों से पुराना नाता रहा है। शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों ने बताया कि वह तीन बार नौकरी से निलंबित हो चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भागलपुर: खिरनी घाट स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में एक दबंग हेडमास्टर शिव पासवान ने डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) स्थापना की पिटाई कर दी। डीपीओ के चेहरे में चोट लगी और उनके नाक से खून बहने लगा।
डीपीओ की शिकायत पर बरारी थाना पुलिस ने आरोपित हेडमास्टर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
डॉक्टर ने 23 साल बाद लड़की को दिलाई उसकी पहचान, अब तक जी रही थी ट्रांसजेंडर की जिंदगी
डाइनामाइट न्यू़ज संवाददाता के अनुसार दरअसल शिक्षक नियुक्ति को लेकर हेडमास्टर और डीपीओ के बीच सोमवार को जमकर बहस हुई थी, जिसके बाद डीपीओ ने हेड मास्टर को कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। इतना सुनते ही हेडमास्टर शिव पासवान ने डीपीओ के चेहरे पर घूंसा मारा दिया और उनको लहुलुहान कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हेडमास्टर शिव पासवान को हिरासत में ले लिया। डीपीओ ने बरारी थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: लोगों ने आग में फूंका ट्रक, दो की मौत और आधा दर्जन घायल