NEET PG 2022: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का बड़ा फैसला, नीट पीजी परीक्षा हुई स्‍थगित, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस वर्ष की नीट पीजी परीक्षा को 6-8 सप्‍ताह के लिए टाल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीट पीजी परीक्षा स्थगित (फाइल फोटो)
नीट पीजी परीक्षा स्थगित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस वर्ष की नीट पीजी परीक्षा को 6-8 सप्‍ताह के लिए टाल दिया है।देश में नीट पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को होना था लेकिन छात्र लंबे समय से इस परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे, जिसे अब मान लिया गया है और परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जायेगी।  

यह भी पढ़ें | NEET-PG 2022 counselling: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, NEET PG काउंसलिंग इस तिथि से होगी शुरू

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अब छात्रों की मांग को जायज बताया है। पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की परीक्षा तिथि इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन 6 से 8 सप्ताह के लिये टाल दिया है। 

यह भी पढ़ें | Corona News Update: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या, जानें हैरान कर देने वाले ताजा आंकड़े

बता दें कि छात्र नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुंलद कर रहे थे। छात्रों ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से तय की गई तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिस पर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी। आखिरकार अब परीक्षा की तय तिथि को आगे के लिये टाल दिया गया है। 










संबंधित समाचार