Heat Wave: बुलंदशहर में हीट वेव का कहर, DM ने की लोगों से ये अपील

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में भयंकर गर्मी और लू लोगों पर जमकर कहर बरपा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

DM ने की लोगों से ये अपील
DM ने की लोगों से ये अपील


बुलंदशहर: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है। गर्मी और लू से लोग बेहाल हैं। आम आदमी के साथ-साथ पशु-पक्षी भी हीट वेव का शिकार हो रहे हैं। जनपद में अस्पतालों में हीट वेव पीड़ित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, गर्मी से बचने को लोग जहां सिर और चेहरे पर कपड़ा डालकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे  हैं वही रामघाट थाने में तो हीट वेव का शिकार हुआ बंदर का बच्चा पेड़ से जमीन पर आ गिरा, जिसे कांस्टेबल विकास तोमर ने पानी डालकर और पानी पिलाकर अभय दान दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लोगों से भयंकर गर्मी में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक परिस्थिति में ही  घर से निकले और गर्मी से बचाव भी करें।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के बुलंदशहर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर की ये घिनौनी हरकत

बताया जाता है कि 1978 में बुलंदशहर का तापमान 48.2डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और 46 साल बाद  एक बार फिर बुलंदशहर का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

बुलंदशहर जिला प्रशासन ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सड़कों पर पानी के फौवारे शुरु कर दी। सड़कों पर वाटर फॉगिंग लगातार कराई जा रही है। राहगीरों के लिए  जगह-जगह ठंडे पेय जल की व्यवस्था कराई गई है। 

यह भी पढ़ें | UP: वाहन चेकिंग कर रहे सब-इंस्पेक्टर के साथ हादसा, दरोगा की दर्दनाक मौत










संबंधित समाचार