देखिये VIDEO: दिल्ली में बारिश का जबरदस्त कहर, जमींदोज हुए घर और उफनते नाले में बह गये
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया। पानी में फंसने से एक ड्राइवर की मौत के बाद बारिश के चलते कुछ घर टूट गये और नाले में बह गये। पूरी खबर..
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण यहां नाले से सटे कुछ घर बह गये। बताये जाते है कि इनमें अधिकतर घर झुग्गिनुमा थे, जो बारिश के तेज बहाव के साथ जमीदोंज हो गये और बह गये। रविवार को ही बारिश के कारण वॉटरलागिंग में फंसने से एक ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया। आईटीओ के पास ही ड्राइवर की डेड बॉडी पानी में तैरती मिली।
दिल्ली में बारिश के कारण उफनते नाले की चपेट में आकर घर के जमीदोंज होने और पानी में बहने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बारिश की वजह से पानी का ओवरफ्लो इतना हो गया कि एक नाले से सटा एक घर पल भर में टूट गया और पानी के साथ बह गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Rain: दिल्ली में मुसीबत बनकर बरसी बारिश, जगह-जगह जाम और जलभराव
ये खतरनाक और डरावना वीडियो किसी बाढ़ग्रस्त इलाके का नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली का है। ITO स्थित अन्ना कालोनी में तेज बारिश के बाद नाले में आए उफान के चलते कई झुग्गियां और मकान पानी के बहाव में बह गये। सोचिये, एक बार की बारिश में दिल्ली का ये हाल है, ज्यादा हुई तो क्या होगा? pic.twitter.com/Je7NjtUxtc
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) July 19, 2020
यह घटना दिल्ली के आईटीओ के पास अन्ना नगर स्थित एक बस्ती का है। जहां नाले के पास बनी 10 झुग्गियों को पानी बहाकर ले गया। बताया जाता है कि इस मकान में हादसे के वक्त कोई भी नहीं था। सूचना के बाद सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विस (CATS) और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
जब आफत बन बरसी बारिश..