देखिये VIDEO: दिल्ली में बारिश का जबरदस्त कहर, जमींदोज हुए घर और उफनते नाले में बह गये

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया। पानी में फंसने से एक ड्राइवर की मौत के बाद बारिश के चलते कुछ घर टूट गये और नाले में बह गये। पूरी खबर..

घर टूटने और बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घर टूटने और बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश  का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण यहां नाले से सटे कुछ घर बह गये। बताये जाते है कि इनमें अधिकतर घर झुग्गिनुमा थे, जो बारिश के तेज बहाव के साथ जमीदोंज हो गये और बह गये। रविवार को ही बारिश के कारण वॉटरलागिंग में फंसने से एक ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया। आईटीओ के पास ही ड्राइवर की डेड बॉडी पानी में तैरती मिली।

दिल्ली में बारिश के कारण उफनते नाले की चपेट में आकर घर के जमीदोंज होने और पानी में बहने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  बारिश की वजह से पानी का ओवरफ्लो इतना हो गया कि एक नाले से सटा एक घर पल भर में टूट गया और पानी के साथ बह गया।

यह भी पढ़ें | Delhi Rain: दिल्ली में मुसीबत बनकर बरसी बारिश, जगह-जगह जाम और जलभराव

यह घटना दिल्ली के आईटीओ के पास अन्ना नगर स्थित एक बस्ती का है। जहां नाले के पास बनी 10 झुग्गियों को पानी बहाकर ले गया। बताया जाता है कि इस मकान में हादसे के वक्त कोई भी नहीं था। सूचना के बाद सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्व‍िस (CATS) और फायर ब्र‍िगेड मौके पर पहुंचे हैं।
 

यह भी पढ़ें | जब आफत बन बरसी बारिश..










संबंधित समाचार