यूपी में सड़क मरम्मत कार्य में लापरवाही करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई
यूपी में योगी सरकार ने सत्ता में आते ही 15 जून तक प्रदेश की सड़कों की मरम्मत करने की बात कही थी लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद भी प्रदेश की सड़के गड्ढामुक्त नहीं हो सकी हैं।
लखनऊ: यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद सूबे के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने की बात कही थी लेकिन सरकार की ओर से दिया गया समय पूरा हो चुका है और सूबे की सभी सड़कों का मरम्मत का काम अभी भी अधूरा है।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी लापरवाह अफसरों पर सख्त, इन 24 जिलों के अधिकारियों पर गिरेगी गाज, जानिये पूरा मामला
इस बारे में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने यूपी सरकार में व्यवसायिक एंव कौशल विकास मंत्री सुरेश पासी से बात की तो उन्होने बताया कि सड़को के मरम्मत कार्य मे लापरवाही बरतने वाले विभागों के अधिकारियों को चिन्हित करने का काम चल रहा है। मामलें मे लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
यह भी पढ़ें |
आईएएस अनुराग तिवारी केस में नया खुलासा, यूपी पुलिस पर लगे आरोप
गौरतलब है की सड़को के मरम्मत का काम कई राज्य के कई विभागों को सौंपा गया था लेकिन गन्ना अनुंसधान और सिंचाई जैसे विभागों ने तय समय सीमा में सड़क मरम्मत का काम पूरा नहीं किया।