संभावित विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर राजधानी में चप्पें-चप्पें पर सुरक्षा के तगङे इंतजाम

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून समेत एनआरसी के मुद्दे पर संभावित विरोध-प्रदर्शन को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के खासें इंतजाम किये गये हैं।साथ ही प्राइवेट बसों के लिये बीच शहर में नो एन्ट्री घोषित की गई है।



लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है।CAB के विरोध में आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क है। वंही आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस नजर रख रही है। 

यह भी पढ़ें | UP Poster Case: लखनऊ में वसूली पोस्टर पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा..

गोमती नगर के समतामूलक चौराहे पर बसों के निकलने की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस फोर्स ने बस को रोक दिया।वंही इस दौरान एक बस को रोकने के बाद उसकी चेकिंग भी की गई। चेकिंग करने के बाद यात्रियों से भरी बस को वापस भेज दिया गया। ये बस यात्रियों को इमामबाड़े की तरफ लेकर जा रही थी।केवल सरकारी बसों को ही शहर में घुसने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सपा ने सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की उठाई मांग










संबंधित समाचार