Accident in Fatehpur: ओवरटेक के दौरान ट्रक के चपेट में आई कार, बाल-बाल बचे युवक
यूपी के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां थरियांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के चपेट में आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ओवरटेक के दौरान ट्रक में घुसी गई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा हसवा चौकी के पास नेशनल हाईवे पर सब्जी मंडी के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। ओवरटेक के प्रयास में उनकी कार ट्रक में जा घुसी, जिससे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां भिड़ीं, जानिए पूरा मामला
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घटना के बाद लगे ट्रैफिक को सामान्य कराया।
थरियांव थाना पुलिस ने बताया कि कार सवारों को हल्की चोटें आई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Accident In UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात डंपर की टक्कर से मोरंग लदा डंपर पलटा