फतेहपुर जिले में सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; जानें पूरा मामला
फतेहपुर जिले के बिंदकी में फिर से सड़क हादसे का कहर देखने को मिला। सड़क हादसे का नजारा देख सभी की रूह कांप गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिल में फिर एक बार सड़क हादसे का कहर देखा गया। जिससे मौके पर ही अफरा- तफरी मच गई। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
यह है पूरा मामला
फतेहपुर जिले के बिंदकी में बुधवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे दुबेपुर गांव के पूर्व प्रधान राम पाल (77) की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो किशोर भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर जिले में सड़क हादसे का खौफनाक कहर, एक की दर्दनाक मौत
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे औंग-सकुरा मार्ग पर बैठका और दरी खुर्द गांव के पास हुआ। पूर्व प्रधान राम पाल साइकिल से दरी खुर्द गांव की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राम पाल और बाइक सवार दोनों किशोर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी जहानाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राम पाल को मृत घोषित कर दिया।
घायल किशोर भाइयों मयंक (16) और प्रदीप (13) को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया।
परिवार में मातम, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें |
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, चालक गंभीर
रामपाल के परिवार में दो बेटे हैं। बड़ा बेटा देवेंद्र अकबरपुर में सब इंस्पेक्टर है, जबकि छोटा बेटा अर्जुन गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। हादसे के बाद गांव और परिवार में मातम का माहौल है। बकेवर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।