Hijab Controversy: कर्नाटक सीएम ने सभी से की शांति की अपील, बोले- बच्चों को पढ़ने दें

डीएन ब्यूरो

हिजाब विवाद को लेकर अब कर्नाटक सीएम सामने आए हैं। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिजाब विवाद को लेकर सामने आए कर्नाटक सीएम  (फाइल फोटो)
हिजाब विवाद को लेकर सामने आए कर्नाटक सीएम (फाइल फोटो)


उडुपी: कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कर्नाटक सीएम सामने आए हैं। मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विवाद से जुड़े सभी लोगों को शांति बनाए रखने अपील की है और कहा कि बच्चों को पढ़ने दें।

सीएम बोम्मई ने कहा कि मैं हिजाब विवाद से जुड़े सभी लोगों से कहता हूं क वो शांति बनाए रखें और बच्चों को पढ़ने दें। ये मामला आज उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसका हमें इंतजार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Karnataka Hijab Controversy: इंग्लिश लेक्चरर ने हिजाब उतारकर पढ़ाने से मनाकर दिया इस्तीफा, बोलीं-आत्मसम्मान को पहुंची ठेस

मंत्री नागेश ने साफ किया कि छात्रों को नियमों का पालन करना होगा। हमारी पाकिस्तानी संस्कृति नहीं है। यह भारतीय संस्कृति है। ये लड़कियां स्कूल के मानदंडों और रीति-रिवाजों से अवगत नहीं हैं, और वे बाद में समझ जाएंगी।

कर्नाटक उच्च न्यायालय उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की पांच महिलाओं द्वारा दायर की गई हिजाब प्रतिबंधों पर सवाल उठाने वाली याचिकी पर सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें | Hijab Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद पर तुंरत सुनवाई करने से किया इनकार, कही ये बातें

हिजाब का विरोध 4 फरवरी को उडुपी जिले के सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ था। जहां कुछ छात्रों ने आरोप लगाया था कि उन्हें कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है।

जिसके बाद प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि छात्र केवल स्कूल प्रशासन द्वारा अनुमोदित वर्दी पहन सकते हैं। इसके अलावा कॉलेजों में किसी भी अन्य धार्मिक प्रथाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 










संबंधित समाचार