Karnataka Hijab Controversy: इंग्लिश लेक्चरर ने हिजाब उतारकर पढ़ाने से मनाकर दिया इस्तीफा, बोलीं-आत्मसम्मान को पहुंची ठेस

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक से हिजाब विवाद का एक और नया मामला सामने आया है। यहां एक इंग्लिश लेक्चरर ने सिर्फ इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि उसे हिजाब उतारकर पढ़ाने के लिए कहा गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिजाब को लेकर इंग्लिश लेक्चरर ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)
हिजाब को लेकर इंग्लिश लेक्चरर ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब विवाद है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज एक ना एक नया मामला हिजाब को लेकर सामने आता रहा है। अब कर्नाटक में इस हिजाब के चलते एक इंग्लिश लेक्चरर ने अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया है।

इंग्लिश लेक्चरर ने बताया कि उसे क्लास में हिजाब उतारकर पढ़ाने के लिए कहा गया था। लेकिन उसे बिना हिजाब के पढ़ाना उनको ठीक नहीं लगा। इसलिए उसने पढ़ाने मना कर दिया और अपना इस्तीफा कॉलेज को दे दिया। ये मामला कर्नाटक के जैन पीयू कॉलेज का है। 

यह भी पढ़ें | Hijab Controversy: कर्नाटक सीएम ने सभी से की शांति की अपील, बोले- बच्चों को पढ़ने दें

यहां इंग्लिश की लेक्चरर को हिजाब उतारकर पढ़ाने से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है, लेक्चरर को हिजाब उतारकर पढ़ाना अच्छा नहीं लगा रहा था। 

बता दें कि  हिजाब विवाद का मामला इस समय कर्नाटक हाईकोर्ट में है। इसलिए इस समय सभी स्कूलों में हिजाब या किसी भी धार्मिक पोशाक पहनने की इजाजत नहीं है। हिजाब विवाद को देखते हुए कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें | हिजाब विवाद: लड़कियों ने परीक्षा देने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया










संबंधित समाचार