हिमाचल: उप मुख्यमंत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाई

डीएन ब्यूरो

'हिमाचल पथ परिवहन निगम' (एचआरटीसी) में हाल ही में 11 और लग्जरी बसें शामिल की गई हैं जिससे वोल्वो बेड़े की कुल संख्या बढ़कर 76 हो गई है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री चिंतपूर्णी (फाइल)
श्री चिंतपूर्णी (फाइल)


ऊना: 'हिमाचल पथ परिवहन निगम' (एचआरटीसी) में हाल ही में 11 और लग्जरी बसें शामिल की गई हैं जिससे वोल्वो बेड़े की कुल संख्या बढ़कर 76 हो गई है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसों के शामिल होने से माता के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और राज्य में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh: हेरोइन तस्करों से सख्ती से निपटेगी हिमाचल सरकार

उन्होंने कहा कि टपरी-चंडीगढ़ हवाई अड्डे, शिमला-जयपुर, शिमला-श्रीनगर और शिमला-दिल्ली हवाई अड्डे सहित अन्य मार्गों पर भी बसें चलाई जाएंगी।

इसके अलावा, राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चिंतपूर्णी माता से खाटूश्याम जी, बाबा बालकनाथ जी से अमृतसर, बाबा बालकनाथ (दियोटसिद्ध) से दिल्ली के लिए भी बस सेवा प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि इन सभी बस सेवाओं की सभी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश के ऊना में चुनावी सरगर्मियों के बीच 24 करोड़ का सोना जब्त

 










संबंधित समाचार