Himachal Pradesh: हेरोइन तस्करों से सख्ती से निपटेगी हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को कहा कि हेरोइन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश के युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उना: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को कहा कि हेरोइन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश के युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल: उप मुख्यमंत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस बलों को निर्देश जारी किये गये हैं कि ‘चिट्टा’ (मादक पदार्थ) की समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय करें।
यह भी पढ़ें |
टहलने के दौरान उपमुख्यमंत्री के सिर में लगी चोट, जानें क्या हुआ आगे
उप मुख्यमंत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र में 22.50 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे