Himachal Landslide: हिमाचल में मूसलाधार बारिश! कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर संपर्क टूटा, सैकड़ों वाहन फंसे
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश: पिछले दो दिनों से हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिसके चलते कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। विशेष रूप से कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिले के बनाला के पास पहाड़ी दरकने से कुल्लू का सड़क संपर्क कट गया है, जिससे सैकड़ों वाहन वहां फंस गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, कांगड़ा जिले के लोहारड़ी में बादल फटने की घटना भी सामने आई है, जिससे ऊहल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। इसके चलते बरोट बांध के गेट खोलने पड़े, जिससे पानी का बहाव तेज हो गया। इस आपदा के कारण शानन और बस्सी पनविद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने से निजी बस पलटी
हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह करीब सात बजे एक निजी बस का भी हादसा हुआ। यह बस मनाली से पठानकोट की ओर जा रही थी जब बनाला के पास बड़े-बड़े पत्थर अचानक बस पर गिर पड़े और यह पलट गई। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और दो यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नगवांई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Sichuan Landslide: 30 से ज़्यादा लोग लापता, बचाव कार्य जारी

निर्माणाधीन सुरंगों पर खतरा
भारी वर्षा के कारण ब्यास और ऊहल नदी का जलस्तर बाधित हो गया है, जिससे अनेक निर्माणाधीन सुरंगों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने नगरवासियों को नदी किनारे जाने से मना किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
अगले 24 घंटे में अधिक वर्षा का अलर्ट
यह भी पढ़ें |
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, Delhi-NCR में प्रदूषण स्तर क्यों बढ़ा?
इस मौसम में खेतों में पानी भर जाने से कृषि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। सब्जियों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे मौजूदा हालात और बिगड़ सकते हैं।

मंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर भी बारिश का असर पड़ा है। वर्षा के चलते मंदिरों और सरायों में ठहरे देवी-देवताओं के रथ बाहर नहीं निकल पाए, जिससे महोत्सव के कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। श्रद्धालुओं को भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मंडी जिलों में कई स्थानों पर यातायात बाधित
जिला प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। कुल्लू और मंडी जिलों में कई स्थानों पर यातायात बाधित है, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लोगों को न जाने की सलाह दी है।