हिमाचल प्रदेश: पांच जनवरी को सोलन और शिमला का दौरा करेंगे नड्डा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पांच जनवरी को सोलन और शिमला का दौरा करेंगे। पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिमला का दौरा करेंगे नड्डा
शिमला का दौरा करेंगे नड्डा


शिमला: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पांच जनवरी को सोलन और शिमला का दौरा करेंगे। पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिंदल ने कहा कि नड्डा सोलन में एक रोडशो करेंगे जबकि शिमला में वह भाजपा की प्रदेश कोर समूह समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें | राजधानी दिल्ली से भाजपा के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारबिंदल ने एक बयान में कहा, ''राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा अध्यक्ष का शिमला संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा। सोलन और शिमला के लोग खुले दिल से अपने नेता का स्वागत करेंगे।''

बिंदल ने कहा कि सोलन मॉल रोड पर एक रोड शो आयोजित किया जाएगा और उसके बाद शिमला में एक सम्मान समारोह होगा। बाद में नड्डा राज्य भाजपा की कोर समूह की बैठक को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें | सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल










संबंधित समाचार