सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल

डीएन ब्यूरो

सिक्किम में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत प्रभावशाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।

सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल
सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल


नई दिल्ली: सिक्किम में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत प्रभावशाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

एसडीएफ के 10 विधायकों ने भाजपा महासचिव राम माधव की उपस्थिति में यहां पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

यह भी पढ़ें | राजधानी दिल्ली से भाजपा के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की

एसडीएफ के विधायकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की। 

सिक्किम में विकास का मुद्दा शुरू से ही काफी महत्वपूर्ण रहा है, पूर्वोत्तर के इस राज्य में शुरू से ही क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहा है जहां कांग्रेस और भाजपा जैसे दोनों ही राष्ट्रीय दलों काे अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। सिक्किम का रणनीतिक रूप से भी काफी महत्व है क्याेंकि यह चीन, भूटान और नेपाल के काफी समीप है। 

यह भी पढ़ें | जायसवाल बिहार और पुनिया राजस्थान में भाजपा प्रमुख बने

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाली एसडीएफ को आश्चर्यजनक रूप से एक अन्य क्षेत्रीय दल सिक्किम क्रांतिकारी माेर्चा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)










संबंधित समाचार