Snowfall: लेना हो स्नोफॉल का मजा तो जाएं इन 5 जगहों पर, जानिये खास बातें
कुल्लू-मनाली में बर्फ पड़ गई है। अगर आप भी हिमाचल जाने का प्लैन कर रहे हैं तो इन 5 जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में डाल सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू-मनाली में साल की पहली स्नोफॉल हो गई है, ऐसे में ट्रैवल लर्वस के लिए घूमने का अच्छा मौका है। पहाड़ी इलाके बर्फ पड़ने पर और भी खूबसूरत हो जाते हैं। ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, नदियां और झरने ट्रैवल लर्वस को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
अगर आप भी इस साल पहाड़ों पर जाकर बर्फ में मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। चलिए जानते हैं हिमाचल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकता है।
कुल्लू
सर्दियों में बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं तो कुल्लू से बेहतर और कोई जगह हो सकती है क्या। यहां आप मणिकरण, भृगु लेक और बिजली महादेव के दर्शन करने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Pushpa 2: Shreyas Talpade ने दी पुष्पा के किरदार को आवाज़, करना पड़ा ये सब काम
तोष
इस ठंड के मौसम में बर्फ देखने की चाह रख रहे हैं को आप इस बार मिनी कश्मीर कहे जाने वाले तोष घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां बर्फ़ से ढके पहाड़, झील, और झरने देखने को मिलते हैं। नवंबर से ही यहां बर्फ़ देखने को मिल सकती है।
धर्मशाला
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी है। यह एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है जहां आप ठंड के मौसम में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने जा सकते हैं। साथ ही यहां पर आप दलाई लामा मंदिर, सेंट जॉन इन द वाइल्डरनेस चर्च, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और ग्युटो मठ जा सकते हैं।
रोहतांग पास
बर्फ से ढ़की पहाड़ियां रोहतांग पास के व्यूज़ को और भी ज्यादा लुभावना बना देती हैं। यहां पर तापमान माइनस में रहता है। ये जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Google In Year Search 2024: गूगल पर इन 10 शब्दों का खूब ढूूंढा गया मतलब, देखें पूरी लिस्ट
सोलंग वैली
सोलंग वैली में आप स्नोफॉल का मज़ा उठाने के साथ-साथ आप एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं। सोलंग वैली स्की स्लोप्स के लिए काफी फेमस है।