Hindon Airport: गाजियाबाद से Vaishno Devi जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानिए फ्लाइट शेडयूल
दिल्ली-एनसीआर से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए रविवार को बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से वैष्णो देवी जाने वाले और जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं रविवार से शुरू हो गई है। हिंडन से जम्मू के लिए सुबह 9.30 बजे पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी।
जानकारी के अनुसार 23 मार्च को हिंडन से सुबह साढ़े नौ बजे जम्मू के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान सेवा शुरू हुई। जबकि जम्मू से हिंडन की फ्लाइट दोपहर एक बजे की होगी जो हिंडन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
इसके बाद 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होगी। इसको लेकर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से अब यात्रियों को जम्मू जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि उनके पास एनसीआर से हवाई यात्रा का एक और विकल्प होगा।
यह भी पढ़ें |
Hindon Airport से इन शहरों के लिए उड़ान शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

अधिकारियो ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की अधिक बुकिंग होने के कारण बहुत जल्दी सीटें फुल हो रही है। 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में शहर के लोग वैष्णो देवी मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार (22 मार्च) को चेन्नई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू हुई। पहले दिन 177 यात्री सवार हुए। जबकि चेन्नई से 172 यात्री हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे।